बिलासपुर. चेचरे भाई की हत्या कर साक्ष्य छिपाने का प्रयास करने वाले आरोपी को बिल्हा पुलिस ने डॉग रोजी व ट्रेनर राम मिलन की सहायता से 15 मिनट के अंदर ही पकड़ लिया. गुरुवार को एडिशनल एसपी राहल देव शर्मा ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि शराब पीने के दौरान रुपए मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या करने की बात आरोपी ने स्वीकर की है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया है.
बरतोरी निवासी खोरबहरा पिता सुदन (42) का शव संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों ने देखा था. पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी. इसके लिए बिलासपुर से डॉग रोजी व ट्रेनर राम मिलन को बुलाकर स्मैल कराया. डॉग रोजी भागते हुए संदेही चैतू उर्फ कोंदा ध्रुव पिता मंगल ध्रुव (30) के घर घुस गई. रोजी ने चैतू को झपट्टा मारा. इस पर बिल्हा पुलिस को शक हुआ. खोजबीन में उसके घर से खून से सने कपड़े मिले, उसे बरामद किया गया.
संदेही को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की गई तो आरोपी पहले पुलिस को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करता रहा. सख्ती बरतने पर उसने बताया कि वह मृतक खोरबहरा व गब्बर के साथ गुटखा खाने के लिए निकला था. इस दौरान तीनों हाईस्कूल के साइंस पार्क के पास शराब पीने लगे इस दौरान हुए विवाद पर पत्थर से चैतू ने खोरबहरा पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी के हत्या करने व साक्ष्य छिपाने का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर कर लिया. उसे न्यायालय में पेश किया गया. यहां से उसे जेल दाखिल कराया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.