छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

महासमुंद में भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के नामांकन में पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव

महासमुंद/रायपुर. महासमुंद में भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के नामांकन में पहुँचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऊपर दिये गए अमर्यादित बयान के लिए चुनौती देते हुए कहा चरणदास महंत और कांग्रेसियों से कहना चाहता हूँ कि अगर उनमें हिम्मत है तो मैं भी मोदी परिवार का सदस्य हूँ, पहली लाठी मुझे मारे. कांग्रेसियों ने पहले भी मोदी जी को चौकीदार चोर है कहा था, जिसका जवाब देश की जनता ने अच्छे से दिया था. कांग्रेस के इस घटिया बयान का करारा जवाब जनता ही फिर से देगी.

aamaadmi.in

महासमुंद में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से खुद को लाठी से मारने की चुनौती देते हुए कहा कि चरणदास महंत का देश के प्रधानमंत्री के ऊपर दिया गया बयान बहुत ही शर्मनाक है. इसकी हम कड़ी भर्त्सना करते हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मोदी जी के पहले कार्यकाल में मुझे उनके साथ पूरे 5 साल एक सांसद और राज्यमंत्री के रूप में काम करने का सुअवसर मिला. मोदी जी ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. उन्होंने पहले 5 साल के कार्यकाल में गरीबों के हित के लिए काम किया. पूरे दस साल के शासन में मोदी जी ने देश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर सबको समृद्ध बनाया. इसलिए आप सभी से मैं अशीर्वाद मांगने आया हूँ कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए महासमुंद लोकसभा से बहन रूपकुमारी चौधरी को सांसद बनाकर दिल्ली भेजें और प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें भाजपा की झोली में डालें.

aamaadmi.in

aamaadmi.in

श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने मोदी की गारंटी में जो प्रमुख वादा था उसको सांय-सांय पूरा किया और सभी काम को सांय-सांय कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस का बाय-बाय हो रहा है. कांग्रेस में भगदड़ मची है, उनके लोग पार्टी छोड़ रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का बाय-बाय करना है.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कोयला, शराब, रेत, जमीन सबमें भ्रष्टाचार किया. दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर महादेव सट्टा एप को निरन्तर चलाने के लिए 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगा, उन पर एफआईआर हुआ. कांग्रेस की सरकार ने 18 लाख गरीबों के आवास का पैसा खा दिया, गरीबों का मकान अधूरा का अधूरा रह गया. किश्त रुकने से 5 साल तक उनका मकान नहीं बन पाया. लेकिन हमने सरकार में आते ही वादे के अनुरूप 18 लाख पीएम आवास के लिए राशि जारी कर दी है.

मोदी जी देश ही नहीं विदेशों में भी सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं – किरण सिंह देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि आजादी के बाद देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो देश के गांव, गरीब, किसान सहित सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अत्याचारी, दुराचारी, गरीबों का पैसा खाने वाली सरकार थी. 36 वादे तो जनता से किए पर पूरा एक भी नहीं किया. हमारे बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी उपस्थित हैं जो बड़े ही सरल, सहज गरीबों के दुःख दर्द को समझने वाले और सौ फीसदी आदिवासी हैं.‌ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही केबिनेट की पहली ही बैठक में पीएम आवास की स्वीकृति दी गई. देश की आधी आबादी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया गया. 70 लाख से अधिक महिलाओं को हजार रूपए प्रतिमाह के हिसाब से साल का बारह हजार रूपए उनके खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे. ये छत्तीसगढ़ की जनता की दया और मया हैं कि भाजपा को छत्तीसगढ़ में पुनः स्थापित किया. 50 हज़ार करोड़ रुपए के आसपास की राशि विभिन्न योजनाओं के लिए दी गई है. एक के बाद एक मोदी जी की गारंटी पूरी की जा रही है. किसानों को 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ के हिसाब से 3,100 में खरीदा गया.‌ तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5,500 प्रति मानक बोरा एवं किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस दिया गया. जो अपने क्षेत्र में चुनाव नहीं जीत सके वो आज लोकसभा चुनाव लडने आएं हैं. श्री किरण सिंह देव ने आगे कहा कि मोदी जी कहते हैं पूरा देश उनका परिवार है मैं भी मोदी जी का परिवार हूं मोदी जी देश ही नहीं विदेशों में भी सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं.

नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने संकल्प लें – रूपकुमारी चौधरी

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने नामांकन रैली में पधारे जन मानस को दंडवत प्रणाम करते  हुए कहा कि मैं याचक बनकर आप सभी से याचना करती हूं कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से कमल फूल पर बटन दबाकर विजयी बनाएं और नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने संकल्प लें. 14 वर्षों के वनवास के बाद जब रामजी अयोध्या वापस आए तो दीवाली मनाई गई थी. कलयुग में 22 जनवरी को जब अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ तब पूरे देश में दीवाली मनाई गई और हम इसके साक्षी बने ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है अयोध्या में जो भव्य रामलला का जो मंदिर का निर्माण हुआ है वो मोदी जी की ही देन हैं.

कांग्रेस ने पांच साल छत्तीसगढ़ को लूटा है – ईश्वर साहू

साजा विधानसभा क्षेत्र से विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि मैं गरीब और मजदूर परिवार का बेटा हूं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने मुझे अपने परिवार से जोड़ा इसके लिए आभारी हूं. छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस की लबरा सरकार को उखाड़ फेंका और मोदी जी को गारंटी पर विश्वास जताया. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मोदी जी की एक एक गारंटी पूरा करते जा रहे हैं किसानों धान 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3,100 रूपए से खरीदा, महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है. कांग्रेस ने पांच साल छत्तीसगढ़ को लूटा है. जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को उखाड़ फेंका वैसे ही लोकसभा चुनाव में महासमुंद सहित पूरे छत्तीसगढ़ से हराकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएं. मेरे बेटे की हत्या कर दी गई और उस समय कांग्रेस की सरकार थी और ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री थे एक बार भी मिलने नहीं आए. और आज समाज के ठेकेदार बन रहें हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बासी खाते थे वो भी चम्मच से, हमको भौंरा चलाना, गिल्ली डंडा खेलना और गेड़ी चढ़ना सिखाते थे जैसे हम जानते नहीं हैं केवल पोस्टर में ही विकास कार्य किए थे. श्री साहू ने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रुप कुमारी चौधरी को भारी मतों से जीताने की अपील की.

आज फिर लगा कांग्रेस से भाजपा में आने वालों का तांता

आज महासमुंद में नामांकन से पहले मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा में शामिल होने के लिए कांग्रेसियों की होड़ दिखी. महासमुंद जिला पंचायत की अध्यक्ष रही उषा पटेल, पूर्व में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और महासमुंद नगर पालिका की अध्यक्ष रही अनिता रावटे, महासमुंद नगर पालिका के उपाध्यक्ष रहे हरबंश सिंह ढिल्लों, पिथौरा नगर पंचायत के 4 बार के अध्यक्ष रहे देव सिंह निषाद, महिला नागरिक बैंक की अध्यक्ष रही अरुणा शुक्ला, जनपद पंचायत महासमुंद के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद पटेल का नाम शामिल होने वालों में प्रमुख रहा.

aamaadmi.in

कबीर पंथ के संत देवकर साहेब भाजपा में शामिल

राष्ट्रीय संत गुरु असंग देव के शिष्य देवकर साहेब, जो कबीर पंथ के सन्यास परम्परा के संत हैं, उन्होंने भी अपने एक हजार साथियों के साथ भाजपा प्रवेश किया.

सभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी, क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, वर्तमान विधायक भावना बोहरा, खुशवंत साहेब, योगेश्वर राजू सिन्हा, सम्पत अग्रवाल, अनुज शर्मा भी उपस्थित थे.

join whatsapp channel

delhi news today | cm delhi news | aap party delhi news | bjp party delhi news | congress party delhi news | air quality index delhi news | ani delhi news | ians delhi news today | PTI delhi news | delhi news crime | arvind kejariwal news | delhi news english | chhattisgarh news today | chhattisgarh news accident | chhattisgarh news aaj ki taaja khabar | aaj ka chhattisgarh news | aaj ki chhattisgarh news | bjp party chhattisgarh news | chhattisgarh news raipur | vishnudev say news chhattisgarh | chhattisgarh news channel samachar | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | cg chhattisgarh news | congress chhattisgarh news | daily chhattisgarh news | dpr chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh news english | chhattisgarh news epaper | chhattisgarh news election | chhattisgarh news ed


aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट कोहली की सेंचुरी से खुश हुए पाकिस्तानी भारत बनाम पाकिस्तान, हेड टू हेड रिकॉर्ड पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल