
रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राजधानी रायपुर पहुंचते ही खड़गे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर चर्चा हो सकती है.
कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे पर रविंद्र चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की आठ सितंबर को राजनांदगांव में विशाल जनसभा है. इसी परिपेक्ष्य में गुरुवार को मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर आ रहे हैं. यहां कांग्रेस के बड़े नेताओं, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, और मंत्रियों से चर्चा करेंगे. चुनाव का समय आ गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन में हम सबको मिलेगा.
विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के बीच आठ सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजनांदगांव पहुंच रहे हैं. वे सोमनी से लगे ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन को संबोधित करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि उसके एक-दो दिन बाद प्रत्याशियों की घोषणा भी हो सकती है. ऐसे में टिकट के दावेदार सम्मेलन में भीड़ जुटाकर अपना दावा मजबूत करने कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे. सभी नेता शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं.






