
रायपुर. 3 अक्टूबर 2022. छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ को पार कर गया है. कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक (2 अक्टूबर तक) कुल पांच करोड़ दस हजार 332 टीके लगाए गए हैं. इनमें से दो करोड़ 24 लाख 49 हजार 317 टीके प्रथम डोज के रूप में, दो करोड़ दो लाख 65 हजार 722 द्वितीय डोज के रूप में और 72 लाख 95 हजार 293 टीके प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाए गए हैं. प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक की 94 प्रतिशत आबादी को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है. वहीं 15 वर्ष से 18 वर्ष के 62 प्रतिशत किशोरों को इसका दोनों टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश में 12 वर्ष से 14 वर्ष के 55 प्रतिशत बच्चों को भी इसकी दोनों खुराक दी जा चुकी है.
राज्य में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 85 लाख 13 हजार 230 नागरिकों, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दस लाख 21 हजार 128 किशोरों और 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सात लाख 31 हजार 364 बच्चों को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. राज्य में 17 लाख 78 हजार 411 स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के लोगों तथा 18 वर्ष से 59 वर्ष के 55 लाख 16 हजार 822 नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है.
- इजरायली एयरलाइंस ने सभी उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से लगाई रोक
- जब बाइक चला रहे थे टीचर, अचानक हुआ सीने में दर्द, जमीन पर गिर पड़े, हुई मौत
- पति की हैवानियत : पत्नी पर हंंसिया से जानलेवा हमला, सीसीटीवी वीडियो में कैद
- हॉट एअर बैलून में अचानक आग, 8 लोगों ने तोड़ा
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़, यह है शेड्यूल