रायपुर. निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग ने फूल चौक की 13 दुकानों पर डस्टबिन नहीं रखने एवं कचरा फैलाने पर कुल 13 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है.
आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार नगर निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व एवं जोन 2 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया एवं जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव सहित जोन 2 स्वास्थ्य विभाग के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में गन्दगी से सम्बंधित जनशिकायत मिलते ही वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 2 के इंदिरा गांधी वार्ड के तहत आने वाले फूल चौक शारदा चौक में फुल दुकानों की सफाई व्यवस्था की आकस्मिक निरीक्षण कर जाँच की.
इस दौरान 13 फूल दुकानों में डस्टबिन नहीं मिलने एवं कचरा फैलाने की जनशिकायत सही मिली. स्थल पर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर जोन 2 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया ने सम्बंधित 13 फूल दुकानों के संचालकों पर कुल 13 हजार रूपये का जुर्माना सम्बंधित दुकानदारों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए एवं तत्काल दुकान में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखवाने के निर्देश देते हुए किया एवं गन्दगी से प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया.
840 1 minute read