रायपुर. नगर निगम ने जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के तीसरे माले के नए हॉल का टेंडर निकाला है. इसका बेसप्राइज साढ़े छह करोड़ रखा गया है. 16 अगस्त तक इसका टेंडर भरा जा सकता है और 18 को दोपहर 12 बजे इसका टेंडर खोला जाएगा. नगर निगम की यह अब तक की सबसे महंगी प्रापर्टी है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग जगहों पर बनाए गए कामर्शियल कांप्लेक्स तथा अन्य जगहों पर स्थित 105 दुकानों का भी टेंडर निकाला गया है.
नगर निगम ने जयस्तंभ चौक पर दो बेसमेंट और एक ग्राउंड फ्लोर पार्किंग बनाई थी. इसके बाद रायपुर स्मार्ट सिटी ने यहां तीन माले और बनाए. एक माले में आईटीएमए (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक एंड मैनेजमेंट सिस्टम) का दक्ष कमांड सेंटर स्थापित किया गया है. इसमें से तीसरे फ्लोर में बने हॉल को 30 साल के स्थायी पट्टे पर देने के लिए आम लोगों से टेंडर मंगाया है.
यह हॉल 6847 वर्गफीट का है. पहले 15 साल के लिए अनुबंध किया जाएगा. अगले 15 साल के लिए किराए की रकम में 25 फीसदी वृद्धि कर लीज बढ़ाई जाएगी. निगम के अफसरों का कहना है कि जयस्तंभ चौक शहर का सबसे प्राइम लोकेशन है. इसलिए ज्यादा बोली आने की संभावना है. हालांकि बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट होने के कारण बोली लगाने वाला मिलना भी मुश्किल होगा. नगर निगम के कई कांप्लेक्स की दुकानें इसी वजह से अब तक नहीं आबंटित नहीं हो पाई हैं, क्योंकि कीमत अधिक होने के कारण उसे लेने वाले सामने नहीं आते.