
भिलाई। रामनवमी के दिन मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर उरला में एक साढ़े छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का आरोपी उसका चाचा ही है। अभी तक पुलिस मौके पर सबूतों और पूछताछ में आरोपी के वारदात को स्वीकार करने के आधार पर अपनी जांच के सही होने का दावा करती रही, लेकिन अब डीएनए रिपोर्ट ने दावे को सही कर दिया है। डीएनए रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने वाला उसका चाचा ही है।
बता दें कि बीते 6 अप्रैल रामनवमी की सुबह ओम नगर उरला निवासी साढ़े छह साल की बच्ची अपने घर से नौ कन्या भोज के लिए तैयार होकर निकली थी। वो अपने घर से पहले अपने चाचा के घर गई थी, जहां पर उसे आखिरी बार 10:30 बजे तक देखा गया था।
उसके बाद से बच्ची लापता हो गई थी। रात में करीब 8 बजे आरोपी के घर के बगल में खड़ी बादल नाम के युवक की कार में बच्ची की लाश मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने बच्ची के चाचा को गिरफ्तार किया था।
आरोपी चाचा की गिरफ्तारी के बाद बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए सीबीआइ जांच की मांग शुरू कर दी थी। उसके बाद राजनीति भी शुरू हो गई थी। पुलिस ने आरोपी चाचा सहित तीन लोगों के सैंपल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा था।