
Sandeshkhali Case: सीबीआई ने संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में आज सरबेरिया के एक पंचायत प्रधान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये सभी संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां के सहयोगी हैं, जिनको सीबीआई ने सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया था.
इससे पहले आज दोपहर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को संदेशखाली मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा. दरअसल, कोर्ट ने सीबीआई जांच का निर्देश देने वाले कलकत्ता एचसी के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा- कि 7 फरवरी को FIR दर्ज होने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? हालांकि कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश में पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ टिप्पणियों को हटा दिया है.
कोर्ट ने आगे कहा, कलकत्ता हाईकोर्ट सीबीआई के जांच आदेश दखल नहीं दे सकती हैं. वहीं, कोर्ट ने सरकार से सवाल किया एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई में देर क्यों हो रही थी? ममता सरकार की तरफ से एक वकील ने कहा कि जांच पर स्टे लगा हुआ था…जैसे ही हमें कोर्च से स्पष्टीकरण मिली और तथ्य साफ हुए, आरोपी को एक दिन में गिरफ़्तार कर लिया गया.