पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दीपक मुंडी, कपिल पंडित और राजिंदर को दिल्ली पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. इन तीनों को पश्मिम बंगाल और नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि मूसेवाला हत्याकांड में दीपक मोस्ट वांटेड था जबकि कपिल और राजिंदर हथियार मुहैया कराता था. पुलिस ने आगे बताया कि हत्या के समय दीपर बोलेरो कार में मौजूद था. मूसेवाला हत्याकांड में दीपक मुंडी अकेला वांटेड शूटर बचा था. वहीं गैंगस्टर कपिल पंडित पर हत्या और फिरौती के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर की और बताया कि दीपक के अलावा उसके दो साथियों कपिल पंडित और राजिंदर को भी गिरफ्तार किया गया है. इसमें दीपक मूसेवाला हत्याकांड का मेन शूटर है. यादव ने ट्विटर पर लिखा, “दीपक, कपिल पंडित और राजिंदर को एजीटीएफ की टीम ने डब्ल्यूबी-नेपाल सीमा पर एक खुफिया इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया.”उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के वक्त दीपक मेन शूटर था, जबकि पंडित और राजिंदर ने उसे हथियारों और ठिकानों सहित अन्य मदद मुहैया कराई थी.
पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 11 पिस्टल बरामद की गई है. बिश्नोई ने तीन महीने पहले स्वीकार किया था कि उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी और वह पिछले साल अगस्त से इसकी तैयारी कर रहा था. मोहाली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने बताया कि बिश्नोई के गिरोह के सदस्य मनप्रीत सिंह को यहां खरड़ से गिरफ्तार किया गया.