
Meerut girl murder: क्या कोई भाई इतना बेरहम हो सकता है की वह अपनी बहन से इतना खफा हो जाए,की उसे बीच सड़क में लोगों की भीड़ के बीच बेरहमी से उसका गला घोटकर मौत की नींद सुला दे,ये बात सोच के ही लोगो का दिल दहल जायेगा…
लेकिन हां ऐसा ही कुछ एक मामला सामने आया है पश्चिमी यूपी के मेरठ शहर से, जहां एक भाई ने अपनी झूठी शान के खातिर बहन की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया. 17 साल की अपनी बहन को कलयुगी भाई ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी अपनी बहन से इस कदर खफा था की वह तब तक उसका गला दबाता रहा कि जबतक उसकी जान नहीं निकल गई.
लेकिन हैरानी वाली बात ये है की आरोपी जिस दौरान अपनी बहन की हत्या कर रहा था,उस वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन ऐसा लगा रहा है की उस वक्त वहां मौजूद लोगो की संवेदनाएं खत्म हो चुकी थीं. वो लोग आरोपी को रोकने के बजाए हत्या का लाइव वीडियो बनाने में लगे हुए थे।वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे एक शख्स ने बहन के फैसले से खफा होकर उसकी जिंदगी ही छीन ली।
बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज़ था भाई (Meerut girl murder)
मृतका अपने प्रेमी के साथ घर से कहीं भाग गई थी. जिसके बाद पुलिस ने बाद में प्रेमी युगल को बरामद कर लिया था. घर मे कुछ विवाद के बाद भाई ने बहन का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी भाई को भी पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. थाना इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू की इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.