
छत्तीसगढ़ के रायपुर में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक युवक की हत्या करने के बाद हमलावर ने बर्बरता से उसकी आंखें निकाल ली और शव को किसी सुनसान जगह पर फेंक दिया. पुलिस को शव हाईवे पर मौजूद एक कार शोरूम के पिछले हिस्से के पास मिला है. युवक का नाम चंदन है. उसकी उम्र लगभग 27 साल बताई जा रही है. चंदन के पास एक ऑटो था, जिसे वह रोज सवारी ढोने के लिए काम में लाता था. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अपराधी को पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है. इस पूरी घटना पर चंदन के परिजनों ने बताया है कि 24 सितंबर की सुबह वह ऑटो लेकर काम पर निकला था. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं आया. जब उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था. परिवार वाले ऐसा अनुमान लगा रहे थे कि वह घर लौट आएगा. चंदन के परिजनों के आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं.पड़ोस में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
शव को पहचानने के लिए पुलिस परिजनों को लेकर घटनास्थल पर लेकर पहुंची. हालांकि, जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया था, उससे पहचानना मुश्किल हो रहा था. उसके चेहरे को बुरी तरीके से जख्मी किया गया था. परिजनों ने हाथ पर बने ओम का टैटू देखकर उसकी पहचान की. वहीं, कुछ ही दूरी पर पुलिस को चंदन का ऑटो खड़ा नजर आया. ऑटो पर भी खून के धब्बे के निशान थे. पुलिस ने गाड़ी के नंबर और अन्य दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि यह ऑटो चंदन यादव का ही है.