नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी के लाडोसराय इलाके में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा-टीनू भिवानी गिरोह के दो कथित बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में हरियाणा के भिवानी निवासी दीपक और बहादुरगढ़ के गुलशन कुमार शामिल हैं. दोनों दिल्ली और हरियाणा में दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि गत 30 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि दीपक और कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर लाडोसराय इलाके में स्थित डीडीए जमीन के पास जा रहे हैं. सूचना के आधार पर रात करीब सवा दस बजे पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी. इस दौरान दोनों को लाडो सराय की ओर जाते हुए दिखाई दिए तो उन्हें रूकने का इशारा किया गया लेकिन दीपक ने गोली चला दी. पुलिस ने भी फायरिंग कर दोनों को धर दबोचा. दीपक के पास से एक स्वचालित पिस्तौल और चार गोलियां, जबकि कुमार के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए हैं.
बिश्नोई को मोबाइल देने की कोशिश की थी
डीसीपी के मुताबिक आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, दीपक उर्फ टीनू भिवानी, मनोज बक्करवाला और राजू बासुडी के करीब सहयोगी हैं. दीपक हरियाणा में चार और दिल्ली में दो आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. दीपक को 2020 में फिरोजपुर जेल में उसके एक साथी के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह जेल में लौरेंस बिश्नोई को मोबाइल देने की कोशिश कर रहा था.