
कूटनीतिक खामोशी के बीच अब कुछ बड़ा होने जा रहा है! भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से ठंडे पड़े रिश्तों की आहट में एक नई हलचल देखने को मिलेगी, क्योंकि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जल्द ही पाकिस्तान की धरती पर कदम रखने वाले हैं। यह कदम उठाया जा रहा है शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए, जो इस बार पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हो रही है।
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद यह खबर चौंकाने वाली है। सालों से जारी कूटनीतिक दूरी और सन्नाटे के बीच जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा खास मायने रखती है। 15-16 अक्टूबर को होने वाले इस SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर से नेताओं को न्योते भेजे गए हैं, और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर वहां पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बैठक में आमंत्रित किया था। हालांकि, अब साफ हो गया है कि मोदी नहीं, बल्कि उनके प्रतिनिधि के रूप में जयशंकर इस बैठक में शामिल होंगे।
SCO की यह बैठक सिर्फ एक शिखर वार्ता नहीं है, बल्कि इसके जरिए क्षेत्रीय आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा सहयोग पर गहन चर्चाएं होंगी। SCO एक ऐसा संगठन है जिसमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान जैसे देशों का सामरिक और आर्थिक तालमेल देखने को मिलता है। ऐसे में इस बैठक की खास अहमियत और बढ़ जाती है, खासकर जब इसे भारत-पाकिस्तान के संबंधों के संदर्भ में देखा जाए।