
दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पंजाब में नशे के खिलाफ मुहिम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ जबरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है. अब अगले चरण में नशे के बड़े सप्लायर्स पर वार किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा, “अब नशे का एक भी विक्रेता या सप्लायर बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी की सरकारों में पंजाब को उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ के नाम से बदनाम किया था. अब लोग मिलकर ‘बदलता पंजाब’ बना रहे हैं”.
ब्रिटिश शासकों से की बीजेपी-कांग्रेस की तुलना
अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी और कांग्रेस की तुलना ब्रिटिश शासकों से की थी. उन्होंने ये भी कहा थ, “हमारे आदर्श बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह हैं. भगत सिंह कहते थे कि केवल अंग्रेजों को हटाना ही काफी नहीं है. सामाजिक तौर तरीकों को भी बदलना होग. ऐसा न करने पर अपने ही लोग अंग्रेजों की जगह ले लेंगे. आजाद भारत में वही हुआ है.” आप प्रमुख अरिंवद केजरीवाल ने ये भी कहा था, “जेल से भगत सिंह के पत्रों को सेंसर किया जा रहा था, लेकिन उनके कुछ पत्र कभी वितरित नहीं किए गए. जब मैं जेल में था तो 15 अगस्त के करीब आते ही मैंने एलजी को एक पत्र लिखा था. उनसे कहा था कि मेरी अनुपस्थिति में आतिशी जी को तिरंगा फहराने की इजाजत दी जानी चाहिए. उन्हें, वह पत्र कभी नहीं दिया गया.”