
वाशिंगटन में आयोजित निजी रिसेप्शन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बधाई दी। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड जे. ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह कल, 20 जनवरी को होगा।
बता दें कि, अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स, डोनाल्ड ट्रंप को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वहीं शपथ ग्रहण के बाद लंच कार्यक्रम होगा। जबकि जश्न के तहत पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में एक सैन्य परेड का आयोजन होगा, जिसमें अमेरिकी सेना की मिलिट्री रेजीमेंट, बैंड परफॉर्म करेंगे। ये शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के बाहर खुली जगह पर नहीं होगा, जहां आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपतियों का शपथ ग्रहण समारोह होता है। दरअसल, बेहद ठंड की वजह से इस बार शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में आयोजित किया जाएगा। 40 साल में यह पहली बार हो रहा है, जब राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले की बजाय इंडोर जगह में हो रहा है।
कई विदेशी मेहमान भी शपथ ग्रहण में रहेंगे मौजूद
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 12 से ज्यादा विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें मुख्यत: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत कई देशों को प्रमुख नेता शामिल होंगे।