
उत्तर बस्तर कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ये (कांग्रेस) सरकार झूठ बोलती है. ये सरकार गरीबों के लिए आने वाली योजना को हड़प जाती है. ये सरकार किसानों पर अत्याचार करती है, उनका शोषण करती है, राम भक्तों का अपमान करती है. इस सरकार को एक भी क्षण रहने का अधिकार नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि उनके एक साथी ने बिहार में चारा घोटाला किया था. उन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला किया है. यह उनकी प्रकृति है. ये सरकार यहां की जनता के साथ धोखाधड़ी कर रही है. इन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्ग पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि दो दिन पहले बहुत बड़ी रेड पड़ी है. कांग्रेस के नेता लूट के पैसे से अपना घर भर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ा है. इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने ऐसी नीतियां बनाई कि हर गरीब अपनी गरीबी का खात्मा करने के लिए सबसे बड़ा सिपाही बनकर मोदी का साथी बन गया. भाजपा सरकार ने बहुत धैर्य और ईमानदारी से काम किया. मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति एक ही है – गरीब. जो गरीब है, मोदी उसका सेवक है, उसका भाई है, उसका बेटा है.