
फर्रुखाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फर्रुखाबाद में विपक्षी दलों पर कड़े प्रहार किए. बगैर किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि वोट जिहाद की बात करने वाले पाकिस्तान चले जाएं. बाबा साहेब ने कहा था कि देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए लेकिन सपा और कांग्रेस के लोग देश का धार्मिक आधार पर बंटवारा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, यह भारत के इस्लामीकरण की साजिश है.
जनता मुंहतोड़ जवाब दे कमालगंज के रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा कि भारत की धरती राम-कृष्ण की धरती है, जिहाद की नहीं. इसीलिए आह्वान करते हैं कि ऐसा करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें.
80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वोट में जिहाद नहीं होता, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट करना होता है ताकि हमारा लोकतंत्र और अधिकार सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है.
लोकतंत्र को कलंकित करने की कोशिश उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 23 से 24 करोड़ लोग भूखों मर रहे हैं. जो जिहाद की बात कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए. इनके आकाओं ने पहले देश का बंटवारा किया आज जिहाद की बात करके लोकतंत्र को कलंकित करना चाहते हैं.
अनुसूचित जाति के आरक्षण में सेंध उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है, वह नौ राज्यों में प्रचार करने गए हैं, सभी जगह दो बातें गूंज रही हैं. पहला फिर एक बार मोदी सरकार और दूसरा जो राम को लाए हैं हम फिर उनको लाएंगे. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की रिपोर्ट लेकर आई थी, जिसके अनुसार पिछड़ी जाति को मिलने वाले आरक्षण में छह फीसदी काटने की साजिश हो रही थी. यह लोग सच्चर कमेटी लेकर आए जिसमें अनुसूचित जाति के आरक्षण में सेंध लगाने का काम किया गया.