
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का गुरुवार को आधिकारिक रूप से तलाक हो गया. चहल बांद्रा फैमिली कोर्ट में सबसे पहले पहुंचे, लेकिन जब वर्मा नहीं पहुंचीं, तो उन्होंने कुछ देर इंतजार किया और आखिरकार सुबह 11 बजे के बाद धनश्री भी पहुंच गईं. दोनों मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए और उन्हें तलाक दे दिया गया. वकील ने कहा, “तलाक हो गया है, शादी टूट गई है.
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक को लेकर आज (20 मार्च) आज बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंचे थे. इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया था कि वो चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री द्वारा शुरू की गई आपसी तलाक की कार्यवाही पर गुरुवार तक फैसला करे.
धनश्री वर्मा इसी को लेकर आज (20 मार्च) दोपहर में मुंबई के बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंचीं जहां मीडिया का भारी जमावड़ा देखने को मिला. धनश्री के कोर्ट पहुंचने के बाद चहल भी मुंबई के बांद्रा में मौजूद कोर्ट पहुंचे. चहल मास्क लगाकर और ब्लैकहुड पहनकर कोर्ट के परिसर में दाखिल हुए. जबकि जस्टिस जामदार ने इस बात पर विचार किया कि चहल और वर्मा ढाई साल से अलग रह रहे हैं और गुजारा भत्ता के भुगतान के संबंध में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के दौरान सहमति की शर्तों का अनुपालन किया गया है. इस विचार के बाद बेंच ने कूलिंग पीरियड को माफ कर दिया. फैमिली कोर्ट के मुताबिक, चहल द्वारा धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने की बात कही थी. इसमें से वह अब तक 2.37 करोड़ रुपये दे चुके हैं.