
कॉमेडियन समय रैना अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते विवादों में घिर गए हैं। हालांकि, उन्हें इस मामले में थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि मुंबई पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है।
रणवीर अल्लाहबादिया का फोन बंद, घर पर ताला
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया भी इस विवाद में फंसे हुए हैं। मुंबई और असम पुलिस की टीमों ने हाल ही में रणवीर के वर्सोवा स्थित घर पर छापा मारा, लेकिन वहां ताला लटका मिला। साथ ही उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे पुलिस उनके वकील के जरिए संपर्क की कोशिश कर रही है।
समय रैना ने मांगा था समय, डिलीट किए यूट्यूब वीडियो
समय रैना के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर 10 मार्च तक का वक्त मांगा, क्योंकि समय फिलहाल अमेरिका में हैं। इस अनुरोध को मानते हुए पुलिस ने उन्हें मोहलत दी है। बढ़ते विवाद के बाद समय ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए।
समय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “मेरा मकसद केवल लोगों को हंसाना था और मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा।”
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब रणवीर अल्लाहबादिया ने शो में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता के रिश्तों पर आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया। वीडियो वायरल होते ही दर्शकों ने कड़ी आलोचना की। रणवीर ने माफी मांगी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।
50 लोगों को बयान के लिए बुलावा
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इस विवाद में समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और शो निर्माताओं के खिलाफ कई शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं।