
महाराष्ट्र, खासतौर पर मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में जहां 1,045 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं सिर्फ मुंबई में 704 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि, इसमें से 671 में बिमारी के कोई लक्षण नहीं है। इन्हें फिलहाल होम क्वारैंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। बढ़ते मामलों पर सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को चिंता जताते हुए मामले बढ़ने पर आने वाले समय में कड़ी पाबंदियों का संकेत भी दिया।
सीएम ने कहा,’कुछ दिनों से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार आगे आने वाले 15 दिन नजर बनाए रखेगी। अगर पाबंंदियां नही चाहिए तो कोविड के सारे नियमों का पालन करें और वैक्सीन लगवाएं। आज सीएम ने कोविड टास्क फोर्स की टीम संग भी एक बैठक की है। बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले डेढ़ महीने के दौरान एक्टिव केस में 7 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मुंबई में महारष्ट्र के 64% कोरोना मरीज
1 मई को महाराष्ट्र में 169 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे, जो 31 मई को बढ़कर 711 हो गए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मई में राज्य में सामने आए कोरोना के कुल 9 हजार 354 मामलों में से 5 हजार 980 मामले लगभग 64% अकेले मुंबई से थे। इसके बाद बीएमसी ने अपनी टेस्टिंग कैपेसिटी को 8 हजार से बढ़ा कर 25 हजार प्रतिदिन कर दिया है। कई नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी करवाई गई है, इसके रिजल्ट सामने आने के बाद अचानक बढ़े मामलों के पीछे का कारण स्पष्ट हो सकेगा।