
यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा फाइनल होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव का रुख बदला है. अखिलेश यादव अब राहुल गांधी के संग भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का यूपी में दूसरा चरण मुरादाबाद से 24 फरवरी को मुरादाबाद में जामा मस्जिद से शुरू होगी. इसमें प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव 25 फरवरी को आगरा में राहुल की न्याय यात्रा में शामिल होकर संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं को संदेश देंगे. समझौते में कांग्रेस को अमरोहा की सीट मिली है. लिहाजा कांग्रेस ने यात्रा का नया रूट प्लान बनाया है. अब न्याय यात्रा मुरादाबाद से अमरोहा होकर संभल जाएगी. वहां से अनूपशहर और डिबाई जाने का कार्यक्रम है.
इंडिया गठबंधन में यूपी में सपा-कांग्रेस सात साल बाद साथ-साथ आए है. सपा-कांग्रेस ने 2017 में यूपी में विधानसभा चुनाव साथ-साथ लड़ा था. गठबंधन से पहले सीट बंटवारे पर खींचतान का बुधवार को पटाक्षेप हो गया. लोकसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस को यूपी में 17 सीटें दी हैं. तालमेल के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नया रूप होगा.
प्रियंका भी यात्रा में शामिल होंगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 फरवरी को अलीगढ़ आएगी, जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी.
केंद्र सरकार भारत रत्न देकर वोट लेना चाहती है सपा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार भारत रत्न देकर वोट लेना चाहती है. वह गुरुवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. जयंत चौधरी का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए बोले, हम तो सात सीटें दे रहे थे, अब तो दो ही मिल रही हैं.