
Britain PM: ब्रिटेन (Britain) की विदेश सचिव लिज ट्रस (Liz Truss) नई ब्रिटिश प्रधानमंत्री (British Prime Minister) होंगी. लिज बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की जगह लेंगीं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराया है. उन्होंने सभी कंजर्वेटिव सदस्यों के पोस्टल बैलेट के जरिए सुनक को हराया.
लेकिन, सोशल मीडिया में ब्रिटेन से ज्यादा भारत में ऋषि सुनक की हार को लेकर गम है. अधिकतर भारतीय ऋषि सुनक को कट्टर हिंदूवादी और भारत समर्थक नेता के तौर पर मानते हैं. ऐसे में लिज ट्रस के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ब्रिटेन संबंधों के भविष्य को लेकर चर्चा होने लगी है. ऐसे में जानिए कि लिज ट्रस के कार्यकाल के दौरान भारत के साथ ब्रिटेन के संबंधों पर कैसा असर पड़ने वाला है.
47 साल की लिज ट्रस ब्रिटेन की 56वीं और तीसरी महिला प्रधान मंत्री होंगी. पिछली महिला प्रधान मंत्री – मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे, भी कंजर्वेटिव पार्टी से थीं.
किसे मिले कितने वोट:
- कुल वोटों की संख्या – 172437
- लिज ट्रस को मिले वोट – 81,326
- ऋषि सुनक को मिले वोटों- 60,399
- रद्द किए गए वोटों की संख्या – 654
- ट्रस का वोट प्रतिशत – 57.4%
- आबकारी विभाग की कार्रवाई, स्कूटी से शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार, होटल-ढाबों की जांच
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं भी रद्द
- शेयर बाजार : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े संघर्ष का असर, इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट
- आज का राशिफल (09 मई) जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन
- फॉर्म हाउस में चल रही थी हुक्का पार्टी, पुलिस ने दी दबिश