कांग्रेस ने सरकार पर किसानों की हितों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि सरकार अपनी सहूलियत के हिसाब से बयान बदलती रही है. केंद्र पर किसानों की मांगों को लेकर नीयत साफ नहीं होने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थर मूल्य की कानूनी हक देने से बजट पर बोझ नहीं बढेगा.
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी मिलने से देश का किसान बजट पर बोझ नहीं, बल्कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि का सूत्रधार बनेगा. उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह पूरी तरह झूठ बोला जा रहा है कि बजट के मद्देनजर एमएसपी की कानूनी गारंटी दे पाना संभव नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने एमएसपी का समर्थन किया था. पर पीएम बनने के बाद वह इसके विरोधी हो गए. वर्ष 2014 से पहले भाजपा एमएसपी को किसानों का हक बताती थी, पर आज किसानों को दिल्ली तक नहीं आने देना चाहती है.
इसके साथ पार्टी ने प्रधानमंत्री को पंडित जवाहरलाल नेहरु से सीखने की नसीहत देते हुए कहा कि 21 फरवरी को पंजाब में जैतो दा मोर्चा मनाया जाता है. जब अंग्रेजों ने किसानों पर गालियां चला कर काफी लोगों को मार दिया था, तब जवाहर लाल नेहरु वहां गए थे और किसानों का समर्थन दिया.






