
लोकसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग की तरफ से मिल रहे नोटिस के बावजूद कांग्रेस चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. चुनाव के पहले चरण के साथ पार्टी ने चुनाव रणनीति को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस की चुनावी रणनीति के तहत पार्टी जहां हिंदी भाषी राज्यों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगी, वहीं पार्टी ने घर-घर गारंटी अभियान के तहत आठ करोड़ घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. ताकि, अपनी चुनावी गारंटियों को लोगों तक पहुंचा सके. लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पांच अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी कर रही है. इसके बाद छह अप्रैल को उत्तर और दक्षिण भारत में दो बड़ी रैली कर घोषणा पत्र के अहम मुद्दों को लोगों तक पहुंचाएगी.
सोनिया की अहम भूमिका चुनाव प्रचार में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बार अहम भूमिका निभाएगी. इसकी शुरुआत छह अप्रैल को जयपुर में होने वाली चुनावी रैली से होगी. इस चुनावी रैली में सोनिया गांधी संबोधित कर सकती हैं.
तीन से घर-घर गारंटी अभियान पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस पांच अप्रैल को दिल्ली में अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी. इससे पहले पार्टी तीन अप्रैल को घर-घर गारंटी अभियान शुरू कर रही है. इस अभियान के तहत पार्टी ने आठ करोड़ घरो तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पांच गारंटियां लोगों तक पहुंचाएगे. इस कार्ड पर पांच न्याय के साथ 25 गारंटियों का उल्लेख किया जाएगा. इसके साथ पार्टी प्रचार के दूसरे माध्यमों के जरिए भी प्रचार करेगी.
हर सीट पर बड़ा नेता प्रचार करेगा
पहले चरण में 102 सीट पर चुनाव हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी हर सीट तक पहुंचने की कोशिश करेगी. पार्टी का कम से कम एक बड़ा नेता हर सीट पर प्रचार करेगा. इसके साथ पार्टी अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सहित तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.