भारत की विदेश नीति पर बेबाक रहने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात पहुंचे. यहां पर उन्होंने छात्रों से बातचीत की. चर्चा के दौरान छात्रों ने भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर सवाल पूछे. विदेश मंत्री ने भी अपने अंदाज से छात्रों को जवाब दिए. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन गंगा और वंदे भारत के उदाहरण देते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व और कूटनीति की प्रशंसा की. जयशंकर ने कहा कि नेता, विचारधारा और विश्वास मायने रखते हैं लेकिन पीएम मोदी जिस सोच का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह राष्ट्रीय सोच का एक बड़ा हिस्सा है. जयशंकर ने कहा कि जिस वक्त चीन ने नापाक हरकत की उस वक्त पूरे देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन था. उस वक्त अपने जवानों को सरहद भेजना आसान नहीं था.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कुछ नेताओं को विश्वास होता है. वे जानते हैं कि अपनी जमीन कैसे खड़ी करनी है. जब चीनी सैनिक एलएसी पर घुसपैठ करने आए उस वक्त देश में कोरोना चरम पर था. कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था. हमने लॉकडाउन के बीच हजारों सैनिकों को वहां एलएसी तक पहुंचाया जबकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को ले जाना कितना मुश्किल था, लेकिन एक प्रधानमंत्री ने ये कर दिखाया.
जयशंकर ने कहा कि तेल के मुद्दे पर भारत पर भारी दबाव था लेकिन भारत किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा के नियम से आगे बढ़ा. रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण पेट्रोल की कीमतें दोगुनी हो गईं थीं. हमारे पास तेल कहां से खरीदा जाए इसका दबाव था लेकिन पीएम मोदी और सरकार का विचार था कि हमें वही करना है जो हमारे देश के लिए सबसे अच्छा है और अगर दबाव आता है तो हमें इसका सामना करना चाहिए. अमेरिका ने इस मसले पर अपना विरोध दर्ज कराया था. तब भारत के विदेश मंत्री ने साफ-साफ कहा था कि हम वही करेंगे तो हमारे देशहित में होगा.