
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु की रैली में विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने हार स्वीकार कर ली है, इसलिए मुझे भला-बुरा कह रहे हैं.
मोदी ने भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई की राज्यव्यापी यात्रा के समापन समारोह को संबोधित किया. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में भाजपा की राज्य इकाई की पदयात्रा के समारोह में पहुंचे. उन्होंने कहा कि विपक्ष का देश की प्रगति को लेकर कोई खाका नहीं है. विपक्ष मान चुका है कि वह इस साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाएगा.
मोदी ने दावा किया कि ‘इंडिया’ का कोई भी घटक दल विकास, शिक्षा के बारे में नहीं बोलता, वे केवल अपने परिवारों के बारे में चिंतित हैं.
राज्य को वोट बैंक की तरह नहीं देखते केरल में संबोधन के दौरान मोदी ने कहा कि भाजपा कभी किसी राज्य को वोट बैंक के नजरिए से नहीं देखती. उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 साल में केरल को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह ही विकास से लाभ हुआ है.
एमएसएमई को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को राष्ट्र के भविष्य के रूप में देखता है. केंद्र इस क्षेत्र को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है.
सात मार्च को कश्मीर दौरे पर रहेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा प्रस्तावित है. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद मोदी की पहली कश्मीर यात्रा होगी. प्रधानमंत्री सात मार्च को श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में एक आधिकारिक बैठक में शामिल होंगे.