
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उसके पास न तो नेता है, न ही नीयत और कोई सिद्धांत है.
जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, देश के लोकतंत्र को चार नासूरों ने ग्रसित किया. परिवारवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, जातिवाद, नरेंद्र मोदी ने 10 साल में इन सभी को समाप्त किया. उन्होंने कहा, विपक्ष के पास न सिद्धांत है, न नीयत है और न नेता है. इसलिए देश की जनता ने तय कर लिया है कि एनडीए इस बार 400 पार. शाह ने कहा, विपक्षी गठबंधन के लोग अपने बेटे-बेटी और परिवार के लोगों को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. ऐसे लोग देश का क्या भला कर सकते हैं. ये लोग सिर्फ परिवार का भला करने के लिए हैं जबकि भाजपा का लक्ष्य है, देश को आगे बढ़ाना, देश की जनता का भला करना. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा का एकमात्र उद्देश्य है दुनिया में भारत पहले हो. भारत विश्वगुरु बने.
इससे पहले शाह राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार दोपहर बीकानेर पहुंचे. उन्होंने वहां आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की बीकानेर क्लस्टर में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया. शाह ने उदयपुर में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.






