
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है इसलिए उनसे न बोलो, लेकिन उससे बड़ा एटम बम हमारे पास है. हमारा एटम बम फ्रिज में रखने के लिए नहीं है.
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड डिफेंस कॉरिडोर में बना हथियार जब पाकिस्तान पर गिरेगा तो इसका व्यापक असर पड़ेगा. यहां की तोप गजरेगी तो पड़ोसी देश थर्रा उठेगा. वह बुधवार को जालौन-भोगनीपुर-गरौठा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को सबोधित कर रहे थे. योगी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बुंदेलखंड को लूटने का काम किया है पर अब यहां विकास की गंगा बह रही है. पर्यटन के क्षेत्र में बुंदेलखंड को नई पहचान मिल रही है.
कांग्रेस और सपा सरकार में आतंकी हमले होते थे योगी ने कहा कि अखिलेश यादव यहां आए थे उन्होंने यहां के सांसद के बारे में अनाप-शनाप कहा. शिष्टाचार इनके यहां नहीं होता. इनके यहां जबर्दस्ती कुर्सी पर कब्जा किया जाता है. कांग्रेस और सपा सरकार में आतंकी हमले होते थे और अब मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ रहा है. बीजेपी सरकार बुंदेलखंड के किसान, महिलाओं और युवाओं के लिए हैं. जिन लोगों ने बुंदेलखंड को माफिया के आगे खड़ा किया था आपके एक वोट की चोट इन लोगों की जमानत जब्त करा देगी.






