मन की बात के मासिक कार्यक्रम के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से ‘मन की बात’ करेंगे. यह ‘मन की बात’ का 93 वां एपिसोड होगा. पीएम मोदी आज सुबह सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ करेंगे. मन की बात का पहला एपिसोड 2014 में टेलीकास्ट हुआ था. तब से यह कार्यक्रम महीने के प्रत्येक अंतिम रविवार को प्रसारित किया जा रहा है. वहीं मन की बात के 92 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस से पहले चलाए गए हर-घर तिरंगा अभियान के सफल होने पर देश को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि, “अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर हमने देश की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं. एक चेतना की अनुभूति हुई है.”
अमृत सरोवर अभियान के बारे में जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि आज अमृत सरोवर का निर्माण एक जन-आंदोलन बन गया है. इस अभियान के तहत, कई जगहों पर, पुराने तालाबों का भी कायाकल्प किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि, “अमृत सरोवर अभियान हमारी आज की अनेक समस्याओं का समाधान तो करता ही है, हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उतना ही आवश्यक है.” पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि, “आप सभी से और खास कर मेरे युवा साथियों से आग्रह है कि आप अमृत सरोवर अभियान में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लें और जल संचय और जलसंरक्षण के इन प्रयासों को पूरी की पूरी ताकत दें, उसको आगे बढ़ायें.”