
नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो बुधवार को जारी कर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि भारत का भार उठाने वालों के कंधे आज मजबूरियों के बोझ से झुके हुए हैं.
कांग्रेस नेता ने पिछले सप्ताह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी समस्याओं के बारे में जाना था. राहुल गांधी ने बुधवार को इस मुलाकात का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया. उन्होंने कहा, कुछ दिनों पहले रामेश्वर जी (सब्जी विक्रेता) से मुलाकात हुई थी. इसकी खबर मिलते ही कुछ कुली भाइयों ने मुझे उनसे मिलने का अनुरोध किया. जैसे ही मुझे मौका मिला, मैं दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंच गया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कुली भारत के सबसे मेहनती लोगों में हैं. करोड़ों यात्रियों के सफर में सहायक बनकर ये अपनी जिंदगी बिता देते हैं.
‘अडानी मामले में जांच को लेकर सेबी गंभीर नहीं ’
कांग्रेस ने अडानी समूह से संबंधित मामले में एक ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) जांच को लेकर गंभीर नहीं है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बार फिर दोहराया कि संयुक्त संसदीय समिति की जांच से ही सामने आ सकती है. कांग्रेस के नेता ने एक खबर का हवाला दिया, जिसमें यह दावा किया गया है कि अडानी समूह की कंपनी में निवेश करने वाले एक कोष का स्वामित्व सिंगल पर्सन फर्म के पास है.
राहुल ने कहा, प्रतिदिन 400-500 रुपये की मामूली जीविका कमाते हैं, जिसमें घर का खर्च भी पूरा नहीं पड़ता, बचत का तो सवाल ही नहीं. कारण, कमरतोड़ महंगाई. खाना महंगा, रहना महंगा, शिक्षा महंगी, स्वास्थ्य महंगा गुजारा हो भी तो कैसे!