
कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में अरुणाचल प्रदेश की कंटेस्टेंट जेस्सी नवाम द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी ने हंगामा मचा दिया है। इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसे लेकर शो और प्रतिभागियों की आलोचना हो रही है।
क्या था विवाद?
जेस्सी नवाम ने शो के दौरान मजाक में अपने राज्य के लोगों के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की। समय रैना द्वारा पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मांस खाया है, जेस्सी ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश के लोग इसे खाते हैं, लेकिन मैंने नहीं खाया। मेरे दोस्त कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा लेते हैं।”
बलराज ने किया मजाक समझने का दावा
शो में मौजूद दूसरे पैनलिस्ट बलराज सिंह घई ने जेस्सी की टिप्पणी को मजाक मानते हुए कहा कि वह बस मजे ले रही थीं, लेकिन जेस्सी ने इसे सही और सच बताते हुए अपनी टिप्पणी का समर्थन किया।
एफआईआर की कार्रवाई
जेस्सी की टिप्पणी के बाद अरुणाचल प्रदेश के अरमान राम वेली बाखा ने इस पर एफआईआर दर्ज करवाई। एफआईआर में आरोप है कि जेस्सी ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां कीं। यह एफआईआर 31 जनवरी 2025 को इटानगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
कोई प्रतिक्रिया नहीं आई
इस विवाद के बाद से अब तक समय रैना या ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के टीम सदस्य की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
विवाद बढ़ता है
यह मामला सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का विषय बन चुका है और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।