
टीवी की दुनिया का नंबर 1 शो अनुपमा सभी का फेवरेट है। राजन शाही का यह शो पिछले कुछ सालों से टॉप पर बना हुआ है। टीआरपी की गद्दी से इस शो को अब तक कोई भी नहीं हटा पाया है। चाहे वह अनुपमा हो अनुज या फिर वनराज, शो से जुड़ा हुआ हर एक किरदार काफी फेमस है।
साल 2020 में अनुपमा’ की शुरुआत हुई थी। पारस कलनावत जैसे कई सितारे इस शो से अलविदा कह चुके हैं। बीते दिनों ऐसी खबरे चल रही थी की अनुज उर्फ गौरव खन्ना और ‘अनुपमा’ रुपाली गांगुली भी लीप के बाद ये शो छोड़ने वाले है, लेकिन राजन शाही ने इन सभी अफवाहों को गलत बताया था।
अनुज-अनुपमा अभी भी इस शो का हिस्सा हैं, लेकिन ‘वनराज’ ने अचानक से ही इस शो को अलविदा बोल दिया है, जिसका उन्होंने खुद ही खुलासा किया है।
शो में नहीं नजर आएंगे वनराज
अभिनेता सुधांशु पांडे ने शो में वनराज का किरदार निभाया था, जो की इस शो से तभी से जुड़े हुए थे, जबसे ये शो नया-नया था। शो में वे अनुपमा’ के पहले पति का किरदार निभाते थे। उनका किरदार शो में थोड़ा नेगेटिव जैसा था, जो की अपनी पत्नी को कुछ भी नहीं समझता और किसी और महिला को घर में ले आता है।
अनुपमा’ शो छोड़ने की जानकारी सुधांशु पांडे ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर आकर लाइव दी है।
अनुपमा शो का मैं अब हिस्सा नहीं हूं-सुधांशु पांडे
अपने लाइव में सुधांशु पांडे ने कहा, “मैं भारी दिल से आपको ये बताना चाहता हूं कि मैं अब से अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं। रक्षाबंधन पर ही मैंने वह शो छोड़ा दिया था। इतने दिन बीत गए थे और मैं आप लोगों को नाराज नहीं करना चाहता था कि मैं बिन बताए कैसे चला गया, तो मैंने ये अपनी जिम्मेदारी समझी कि आपको इसके बारे में बताऊं। मैं बहुत भारी दिल से कह रहा हूं कि मैं अब ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार नहीं निभाऊंगा।
View this post on Instagram
मैं आप लोगों से माफी मांगता हूं कि मुझे अचानक ऐसा फैसला लेना पड़ा है, लेकिन कभी न कभी आगे निकलना पड़ता है। बस आप लोग इसी तरह से अपना प्यार देते रहें”।