
नई दिल्ली. भाजपा की दिल्ली इकाई के विधायक आप सरकार के मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों समेत कई मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से छह सितंबर को मुलाकात करेंगे. विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आप सरकार ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना का भी अपमान किया है.
बिधूड़ी ने कहा कि उपराज्यपाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के अलावा, उन्हें भेजी गई फाइल पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर भी नहीं हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद उन्हें कैबिनेट नोट भेजे गए. इन सभी अवैध गतिविधियों को देखते हुए इस सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.
विधायक छह सितंबर को राष्ट्रपति से मिलेंगे और आप सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग करेंगे. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन तीन महीने से अधिक समय से जेल में हैं और सीबीआई ने आबकारी घोटाले के क्रियान्वयन में अनियमितताओं के संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
- मंडी में 30 घंटों में आफत बारिश, आपदा जैसे हालात, 170 लोग रेस्क्यू
- रेलवे ने लॉन्च किया RailOne एप, टिकट बुकिंग से लेकर मिलेंगी ये सुविधाएं
- मोदी कैबिनेट का फैसला : राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी, ओलंपिक 2036 की तैयारी पर जोर
- आपके काम की खबर : जानें आज से क्या-क्या होगी आपके लिए नई चीजें
- बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर रेरा ने कसा शिकंजा, 136 प्रकरणों पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही