चलती ट्रेन से गिरे यात्री की एएसआई ने जान बचाई

रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया. इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने हिम्मत दिखाते हुए यात्रियों की जान बचा ली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 गाजियाबाद निवासी सलमान शनिवार सुबह अमरोहा जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे. प्लेटफार्म नंबर-2 पर सुबह 7.20 पर पूर्णागिरी एक्सप्रेस पहुंची. उनके ट्रेन में सवार होने से पहले ट्रेन चल पड़ी. सलमान ने दौड़कर चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के बाहर लटक गए. उनकी एक टांग ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई. इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई राजेंद्र सिंह ने सलमान को खींच लिया.

Related Articles

Back to top button