आम चुनावों से पहले बीजेपी ने खेल दिया बड़ा दाव, इस पार्टी के साथ होगा गठबंधन…

आम चुनावों से पहले बीजेपी ने खेल दिया बड़ा दाव, इस पार्टी के साथ होगा गठबंधन...

न्यूज़ डेस्क : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चल दिया बड़ा दाव। बीजेपी और जनता दल ने अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए गठबंधन का ऐलान किया है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जेडीएस को चार सीटें देने पर सहमति जता दी है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने इसके लिए हामी भर दी है। गौरतलब है कि जेडीएस के विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से दूर रहने के बाद ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह पार्टी लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ जा सकती है।

भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कहा कि चुनावी तालमेल के तहत जद(एस) कर्नाटक में 28 संसदीय क्षेत्रों में से चार पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा और जेडीएस के बीच तालमेल होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेडीएस को चार लोकसभा सीट देने के लिए राजी हो गए हैं।’’ येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘ इसने हमें काफी ताकत दी है और इससे साथ मिल कर हमें 25-26 लोकसभा सीट जीतने में मदद मिलेगी।’’

Related Articles

Back to top button