बैठक से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन का कुनबा बढ़ा, 28 दल होंगे बैठक में शामिल

मुंबई . विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से मुंबई में शुरू होगी. बैठक से पहले ही गठबंधन ने दावा किया है कि उसके कुनबे में दो दल और जुड़ गए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कहा कि 31 अगस्त और एक सितंबर को इंडिया की तीसरी बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा. विपक्षी गठबंधन इंडिया ने दो और क्षेत्रीय दलों को शामिल कर अपना विस्तार किया है. गठबंधन में महाराष्ट्र की वामपंथी पार्टी ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया’ (पीडब्ल्यूपी) और एक अन्य क्षेत्रीय पार्टी शामिल हुई है. इससे पहले, बेंगलुरु की बैठक में 26 दल जुटे थे.

मायावती के बारे में जानकारी होने से इनकार बसपा प्रमुख मायावती के बारे में पवार ने कहा, यह पता नहीं है कि वह किसके पक्ष में हैं. इससे पहले वह भाजपा से बातचीत कर चुकी हैं.

संयोजक पर फैसला होगा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि ‘इंडिया’ के लिए राष्ट्रीय संयोजक की नियुक्ति के संबंध में फैसला होगा. उन्होंने कहा, एजेंडा आने वाले समय के लिए तैयारी करना होगा.

मिलकर जीतने का दावा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि 2019 में गैर-भाजपा दलों को 23 करोड़ मत मिले, जबकि भाजपा को 22 करोड़ वोट मिले. उन्होंने कहा, अगर हम मिलकर काम करें तो जीत सकते हैं.

कई प्रमुख नेता मुंबई पहुंचे बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत कई नेता मुंबई पहुंच चुके हैं. सोनिया गांधी, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन समेत अन्य दिग्गज नेता गुरुवार को पहुंचेंगे.

भारत माता की रक्षा करना मकसद उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि विभिन्न विचारधाराओं से जुड़े विपक्षी दलों के गठबंधन का एक साझा उद्देश्य लोकतंत्र और भारत माता की रक्षा करना है. विपक्षी गठबंधन इंडिया की तरफ से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर ठाकरे ने कहा, हमारे पास प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए कई विकल्प हैं लेकिन भाजपा के पास एक को छोड़कर क्या विकल्प है. उन्होंने रक्षा बंधन के उपहार के रूप में रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कटौती करने के फैसले को लेकर भी केंद्र पर कटाक्ष किया.

बसपा अगले सभी चुनाव अकेले लड़ेगी मायावती

लखनऊ,विसं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर साफ किया है कि वह चार राज्यों के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. वह किसी से गठबंधन नहीं करेगी. इसके साथ ही यह भी कहा है कि इमरान मसूद जैसे लोगों पर कैसे भरोसा किया जा सकता है. उन्होंने कहा, गठबंधन कर लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

 

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button