चुनाव 2024बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

चुनाव बाद भाजपा में बड़े बदलाव संभव

नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपनी सत्ता वाले मध्य प्रदेश में भाजपा नतीजों के बाद बड़े बदलाव कर सकती है. सरकार में होने के बावजबद भाजपा ने यहां पर अन्य राज्यों की तरह मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया.

पार्टी भविष्य की रणनीति के मद्देनजर नए नेतृत्व को उभारने की तैयारी में हैं. चुनाव के नतीजे भी इस पर असर डालेंगे. भावी फैसले में सामाजिक समीकरणों के साथ राजनीतिक हालात भी अहम होंगे. मध्य प्रदेश में भाजपा बीते दो दशकों से (सवा साल छोड़कर) सत्ता में रही है और नेतृत्व ओबीसी वर्ग के पास ही रहा. उमा भारती और बाबूलाल गौर के छोटे कार्यकालों के बाद डढ़े दशक से ज्यादा समय से शिवराज सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हैं. 2018 में चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई जो सवा साल बाद गिर गई. शिवराज फिर से सीएम बने. इस बार भी भाजपा शिवराज के नेतृत्व में सत्ता में हैं, पर भावी नेता को लेकर उसने पत्ते नहीं खोले हैं.

नए नेतृत्व को उभारने की तैयारी सूत्रों के अनुसार, भाजपा राज्य में नए नेतृत्व को उभारने की तैयारी में हैं. उसने प्रमुख नेताओं को विधानसभा चुनाव में भी उतारा है. इनमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक शामिल हैं.

भाजपा इन नेताओं के अलावा राज्य के अन्य नेताओं में भावी विकल्प खोज रही है. अन्य राज्यों की सामाजिक राजनीति से भी प्रदेश पर असर पड़ेगा. इसके अनुसार ही तय होगा कि पार्टी ओबीसी पर ही आगे बढ़ेगी या दलित, आदिवासी और अगड़े वर्ग में किसी पर दांव लगाएगी.

मुख्य पोस्टर में कई नेताओं को जगह विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अपने पोस्टर में जिन नेताओं को जगह दी उनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार, नरोत्तम मिश्रा व कविता पाटीदार शामिल हैं. हाल के वर्षों में पार्टी ने कविता को काफी आगे बढ़ाया और राज्यसभा सांसद बनाने के साथ प्रदेश संगठन में भी अहम भूमिकाएं सौंपी गईं. सूत्रों के अनुसार कविता को भविष्य की नेता माना जा रहा है. वह पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखती हैं. लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा का महिला समुदाय पर खासा जोर भी है.

लोकसभा चुनाव की रणनीति अहम

विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर प्रचार किया और डेढ़ सौ से ज्यादा सभाएं और रोड शो किए. पूरे प्रदेश में उनकी सबसे ज्यादा अपील रही. लोकसभा चुनाव भी मात्र चार महीने दूर हैं. ऐसे में पार्टी के फैसले में लोकसभा चुनावों की रणनीति सबसे ऊपर रहेगी.

 

 

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button