नई दिल्ली: दिल्ली के भाजपा विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांच ऑटोरिक्शा ‘उपहार’ में देने के लिए बृहस्पतिवार को उनके आवास पर पहुंचे. कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल की अहमदाबाद में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने को लेकर गुजरात पुलिस के अधिकारियों से बहस हुई थी. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री के फ्लैगस्टाफ रोड आवास के बाहर कहा कि केजरीवाल के काफिले में 27 गाड़ियां होती हैं लेकिन उन्होंने गुजरात में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने पर जोर देकर नौटंकी की.
दिल्ली के भाजपा विधायक गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली में इधर से उधर जाने के लिए ऑटो का काफिला देने को सीएम आवास पहुंचे. भाजपा विधायकों ने मांग की कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री दिल्ली में सुरक्षा का लाव-लश्कर छोड़कर अब ऑटो पर ही सफर करें.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा विधायक गुरुवार सुबह सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे. उनके साथ कई ऑटो थे. एक ऑटो पर मुख्यमंत्री लिखा हुआ था. साथ ही एस्कॉर्ट और पायलट ऑटो भी थे.