नई दिल्ली. दिल्ली सरकार की नई शराब नीति में कथित घोटाले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन से भी पूछताछ करेगा. राउज एवेन्यू अदालत ने ईडी को तिहाड़ जेल में ही जैन से पूछताछ करने की इजाजत दे दी है.
प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले की भी जांच कर रहा है. ईडी का कहना है कि जब यह नीति बनाई गई थी तब कई बैठकों में सत्येन्द्र जैन भी शामिल थे. इसलिए ईडी ने सत्येन्द्र जैन से भी पूछताछ के लिए अदालत से इजाजत मांगी थी. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में पहले शराब की बिक्री सरकारी दुकानों में होती थी. निर्धारित कीमत पर ही चुनिंदा जगहों पर खुली हुई दुकानों में ही शराब बेची जाती थी. लेकिन, हाल ही में दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत निजी लोगों को दुकानें आवंटित की थीं, जिस पर सीबीआई और ईडी की जांच जारी है.
जमानत याचिका पर सुनवाई दूसरी अदालत में कराने की मांग अदालत में ईडी ने कहा कि सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई
दूसरी अदालत में कराई जाए. ईडी की तरफ से गुरुवार को अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल एसवी राजू ने विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल को बताया कि उन्हें इस याचिका को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने को कहा गया है. बता दें कि जमानत याचिका पर विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल कि अदालत दोनों पक्षों को सुन रिकॉर्ड पर ले चुकी है. अदालत ने ईडी के आवेदन को लेकर सुनवाई को 20 सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया है.