
न्यूज़ डेस्क : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों द्व्रारा अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है। इसी बीच तीन मंत्रियों समेत सात सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव लड़ाया। अब खबरें आ रही हैं कि मध्य प्रदेश की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खराब स्वास्थ्य की वजह से चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने इस बार में पार्टी को भी जानकारी दे दी है।
यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है।चार बार मुझे कोविड हुआ है. ऐसे में चुनावी भाग दौड़ मुझेसे नहीं हो सकेगी, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ सकती। पार्टी ने हालांकि उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया है। फिलहाल उन्होंने इस संबंध में पार्टी से साफ तौर पर यह कह दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी।
कुछ दिन पहले कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था। चर्चा यह है कि उन्हें डर था कि यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी के बजाय उनकी सीट से टिकट मांग रही है। इस वजह से उन्होंने अपनी सीट बचाने के लिए पार्टी ही बदल ली। हालांकि, अब यशोधरा के चुनाव लड़ने पर संशय है। खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी शिवपुरी से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।