CG Crimeखास खबर

Chhattisgarh News: पुलिस की गाड़ी ने मारी ठोकर, भाजपा नेता के बेटे की मौत

बालोद‎ एनएच 930 बालोद-दल्लीराजहरा‎ मुख्य मार्ग में जिला अस्पताल के‎ सामने 20 जुलाई की रात 10.30‎ ‎ बजे बालोद‎ ‎ पुलिस की‎ ‎ पेट्रोलिंग वाहन‎  की टक्कर से‎ ‎ घायल हुए‎ ‎भाजपा‎ ‎जिलाध्यक्ष केसी‎ ‎ पवार के इकलौते‎ बेटे देवाशीष उर्फ भैय्यू पवार की‎ मौत रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गई.

 घायल अवस्था‎ में देवाशीष एक माह तक जिंदगी‎ और मौत के बीच जूझता रहा. 20‎ जुलाई की रात देवाशीष‎ पवार‎ बाइक से घर लौट रहा‎ था. वहीं‎ पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन शहर से‎‎ वापस थाने की ओर आ रही थी.‎‎ दोनों वाहन में टक्कर हुई थी.‎‎ देवाशीष के सिर में‎ गंभीर चोट लगी‎ थी. पैर फ्रैक्चर हो गया था.‎

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!