
बालोद एनएच 930 बालोद-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में जिला अस्पताल के सामने 20 जुलाई की रात 10.30 बजे बालोद पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन की टक्कर से घायल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष केसी पवार के इकलौते बेटे देवाशीष उर्फ भैय्यू पवार की मौत रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गई.
घायल अवस्था में देवाशीष एक माह तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा. 20 जुलाई की रात देवाशीष पवार बाइक से घर लौट रहा था. वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन शहर से वापस थाने की ओर आ रही थी. दोनों वाहन में टक्कर हुई थी. देवाशीष के सिर में गंभीर चोट लगी थी. पैर फ्रैक्चर हो गया था.
- बैंक में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा : फर्जी खातों में ऑनलाइन सट्टा का जमा कराया रकम, गिरफ्तार
- चहल और धनश्री हुए एक-दूसरे से जुदा-जुदा, तलाक का आया फैसला, चहल से मिलेंगे 4.75 करोड़ !
- तांत्रिक की अंधविश्वास भरी क्रूरता, मासूम की ले ली जान
- रायपुर के जिला पंचायत में बीजेपी ने मारी बाजी, नवीन अग्रवाल बने अध्यक्ष
- जवानों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 18 माओवादी ढेर, एक जवान शहीद