![Chhattisgarh News: पुलिस की गाड़ी ने मारी ठोकर, भाजपा नेता के बेटे की मौत 1 aamaadmi.in](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2022/04/bike-road-accident.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
बालोद एनएच 930 बालोद-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में जिला अस्पताल के सामने 20 जुलाई की रात 10.30 बजे बालोद पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन की टक्कर से घायल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष केसी पवार के इकलौते बेटे देवाशीष उर्फ भैय्यू पवार की मौत रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गई.
घायल अवस्था में देवाशीष एक माह तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा. 20 जुलाई की रात देवाशीष पवार बाइक से घर लौट रहा था. वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन शहर से वापस थाने की ओर आ रही थी. दोनों वाहन में टक्कर हुई थी. देवाशीष के सिर में गंभीर चोट लगी थी. पैर फ्रैक्चर हो गया था.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा ने चौथी सूची में शिखा राय को ग्रेटर कैलाश से दिया टिकट
- मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला : तीसरे लॉन्च पैड की स्थापना की मंजूरी
- 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों व 15 चिकित्सा अधिकारियों के संविदा नियुक्ति
- सैफ का हाल जानने पहुंचीं मलाइका, ये है हमलावर की तस्वीर
- मोदी ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को दी मंजूरी, जानें कब-कब कितना सिफारिश हुआ