रायपुर. माइनिंग ऑफिसर और असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के लिए इंटरव्यू अब 24 अगस्त को लिए जाएंगे. इसके लिए दस्तावेजों का सत्यापन 23 अगस्त को होगा. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने दस्तावेज सत्यापन व इंटरव्यू की तारीख में बदलाव किया है.
पहले दस्तावेज सत्यापन 22 और इंटरव्यू 23 अगस्त को होना था. खनिज साधन विभाग छग शासन के प्रस्ताव पर पीएससी से यह भर्ती हो रही है. माइनिंग ऑफिसर के कुल 8 और असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के 11 पद हैं. इसी तरह होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा शिक्षा आयुष विभाग) के लिए दस्तावेज सत्यापन व इंटरव्यू 24 से 25 अगस्त को होंगे.
दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित और निर्धारित मापदंड में सही नही पाएं जाने पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू की पात्रता नहीं होगी. पीएससी की ओर से विभिन्न पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन व इंटरव्यू से संबंधित जानकारी वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है.
660 1 minute read