स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर राज्य में अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज शिक्षा सत्र 2022-23 से शुरू किया जा रहा है. इसके लिए दुर्ग समेत राज्य में 11 स्थानों पर संचालित मॉडल कॉलेजों को चिन्हित किया गया है.
यहां पहले संचालित सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई इस बार से अंग्रेजी माध्यम में होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अलग से शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कॉलेजों की खोजबीन की गई. इसके बाद दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, कांकेर, जगदलपुर, गीदम (जावंगा), कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, कोरबा और महासमुंद स्थित मॉडल कॉलेजों का चयन किया गया है. यहां इस साल से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी. हालांकि अभी कोरबा और महासमुंद में खुद की भवन नहीं है. कॉलेज का भवन निर्माणाधीन है.
जगदलपुर मॉडल कॉलेज में बीएससी और बीकॉम की 40-40 सीटें हैं तो अन्य सभी स्थानों में विषयवार सीटों की संख्या 50-50 है. संचालक उच्च शिक्षा शारदा वर्मा ने बताया कि इस सत्र से ही अंग्रेजी मीडियम कॉलेजों की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए मॉडल कॉलेजों का चयन किया गया है. इससे अंग्रेजी मीडियम में पढ़कर आए छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी. पहले अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम से महाविद्यालयों में पढ़ाई होती रही है.
- बिहार: बाराती बन 40 गाड़ियों से पहुंचे IT और ED के अफसर,मारी ताबड़तोड़ रेड
- डॉ. स्मित श्रीवास्तव को मिला कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का फैलो सम्मान
- केंद्र ने मध्यप्रदेश के लिये 11 केन्द्रीय विद्यालय किये मंजूर
- पुष्पा 2 ने दो दिन में ही उड़ा दी भूल भुलैया और सिंघम अगेन की नींद
- Ind vs Aus: सोशल मीडिया पर धमाल! सिराज की ‘181.6 किमी/घंटा’ गेंद की सच्चाई