मुख्यमंत्री बघेल आज, 19 मई को विधानसभा क्षेत्र सुकमा और बीजापुर में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 19 मई को सवेरे 10 बजे अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वे सवेरे 11 बजे प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल सवेरे 11.05 बजे जिला सुकमा से हेलीकॉप्टर द्वारा सवेरे 11.55 बजे विधानसभा क्षेत्र बीजापुर के ग्राम कुटरू पहुंचेंगे। वे वहां दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद दोपहर 1.05 बजे ग्राम कुटरू से हेलीकॉप्टर द्वारा विधानसभा क्षेत्र बीजापुर के ही ग्राम आवापल्ली पहुंचेंगे। वे वहां दोपहर 1.40 से 2.40 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद 3.15 बजे ग्राम आवापल्ली से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.40 बजे बीजापुर और वहां शाम 5 बजे सी-मार्ट का उद्घाटन करेंगे। वे शाम 6 बजे आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे और शाम 6.15 बजे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट-मुलाकात करेंगे।