टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोए भाजपा के पूर्व नेता, वायरल हो रहा वीडियो…
टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोए भाजपा के पूर्व नेता, वायरल हो रहा वीडियो...

न्यूज़ डेस्क : भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान के बाद कांग्रेस भी तेजी से काम कर रही है। इसी बीच काफी प्रत्याशियों का नाम लिस्ट में न आने से अपनी नाराज़गी व्यक्त की है। जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक और भाजपा के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की टिकट से वंचित रखे जाने पर उनका एक रोने वाला विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
जशपुर जिले में इस वायरल विडियो के बाद लोग भाजपा नेताओं पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष रामप्रकाश पांडेय ने इस वायरल विडियो की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि जनजातीय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान गणेश राम भगत काफी भावुक हो गए थे, उसी का विडियो किसी ने सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया है।