कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री को अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलना पड़ा भारी, कांग्रेस नेताओं ने की हाथापाई, देखे वीडियो ..
कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री को अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलना पड़ा भारी ,कांग्रेस नेताओं ने की हाथापाई, देखे वीडियो ..

न्यूज़ डेस्क : कैबिनेट से हटाए जाने के बाद राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके द्व्रारा गहलोत सरकार सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर जमकर तीखी टिप्पणी की। बता दे की उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के बढ़ते मामलों को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद उन्हें कैबिनेट में मंत्री पद से हटा दिया गया था। पत्रकार्रो से चर्चा करते वक़्त उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा की महिलाओं की स्थिति पर राज्य विधानसभा में जो टिप्पणी की थी, उसमें कुछ भी गलत नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं 40 साल से कांग्रेस में कम कर रहा हूं. पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के समय से पार्टी को देख रहा हूं. अभी कांग्रेस उदयपुर को देख ही नहीं रही, जबकि केंद्र स्तर के दो नेता यहां से हैं. ऐसे में कैसे चुनाव जीत पाएंगे? जिन्होंने टिकट।
नहीं मांगा उन्हें दे दिया गया, जबकि पार्टी को सोचना था. अगर सोचती तो कांग्रेस का यहां से विधायक जरूर होता। राजेंद्र गुढ़ा का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी. क्षेत्र में दुष्कर्म के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए, लेकिन इस घटना पर बोलने तक नहीं दिया गया. कांग्रेस के मंत्रियो ने घसीट कर बाहर निकाला।
#WATCH | Congress leader Rajendra Singh Gudha was not allowed to enter the Rajasthan Assembly today after being removed as minister in Ashok Gehlot's cabinet. pic.twitter.com/aMVOt0JRbM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2023
राजेंद्र गुढ़ा का आरोप है कि 25 से 30 लोगों ने मिलकर उनपर हमला कर दिया. शांति धारीवाल पर संगीन आरोप लगाते हुए गुढ़ा ने कहा कि मंत्री धारीवाल ने उन्हें गिराकर लात मारी है. उनको गिराकर लात-घूंसे मारे गए । उन्होंने कहा कि वह सीएम गहलोत की रिक्वेस्ट पर साथ आए थे, अब लड़ाई लड़ेंगे. उनसे पार्टी ने कहा है कि माफी मांगो. ऐसे में राजेंद्र गुढ़ा का सवाल है कि वह किस बात की माफी मांगें? गुढ़ा का कहना है कि जब तक उनके शरीर में सांस है । तब तक राजस्थान की बहनों-बेटियों के लिए बोलते रहेंगे ।