विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE

राष्ट्रराजनीति

Gujarat Assembly Elections 2022 : कांग्रेस ने जारी की गुजरात के 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) इस साल का आखिरी चुनावी पड़ाव है. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर रही हैं. कांग्रेस (Congress) ने भी चुनाव को लेकर गुरुवार (10 नवंबर) को 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.

कांग्रेस ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवरों की दूसरी सूची जारी कर दी.  दूसरी सूची जारी होने के साथ ही पार्टी की ओर से अब तक घोषित किए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 89 हो गई है. कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.

दूसरी सूची के उम्मीदवारों में भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल शामिल हैं. वहीं वलसाड से कमलकुमार पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

कांग्रेस ने गुजरात (Gujarat) चुनाव के लिए पिछले शुक्रवार को ही अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस ने अंजर विधानसभा सीट के लिए रमेशभाई एस डंगर, गांधीधाम से भरत वी सोलंकी, दीसा के लिए संजयभाई गोवाभाई राबरी, खेरलु सीट के लिए मुकेशभाई एम देसाई, कादी सीट पर परमार प्रवीणभाई को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा हिम्मतनगर विधानसभा सीट के लिए कमलेश कुमार, राजकोट साउथ से हितेशभाई एम वोरा, राजकोट रूरल से सुरेशभाई कर्शणभाई भथवार, जामनगर नॉर्थ से भिपेंद्रसिह चतुरसिंह जड़ेजा को टिकट दिया है. वहीं पोरबंदर सीट से अर्जुन मोढवाडिया,अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल और गांधीधाम से भरत वी. सोलंकी को को प्रत्याशी बनाया है. 

पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी एलान होना है. चुनाव के एलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गई है. 14 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है.

इससे पहले बीजेपी ने गुजरात चुनाव को लेकर 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनकी विधानसभा सीट घाटलोदिया से खड़ा किया है. बीजेपी की तरफ से उतारे गए 160 प्रत्याशियों में से 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है जबकि 69 विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्रह्ममुहूर्त में उठने के लाभ कुछ रोचक सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न और उनके उत्तर बच्चा बन रहा गुस्सैल तो करें ये काम भारतीय इतिहास से जुड़े कुछ दिलचस्प प्रश्न और उत्तर