Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें भाजपा ने जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा का टिकट काटकर रिवाबा (Rivaba) को सियासी पिच पर उतारा है. आज हम आपको भाजपा की इस प्रत्याशी के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं.
वाइफ को टिकट मिलते ही रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइफ के लिए एक मेसेज शेयर किया. उन्होंने लिखा- वाइफ को गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट मिलने पर बहुत-बहुत बधाई. आपके हार्ड पर गर्व है. सोसायटी के विकास के लिए ऐसे ही हार्ड वर्क करते रहो. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए आगे लिखा- मैं आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भी शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने रिवाबा पर विश्वास किया और इस महान काम का जिम्मा सौंपा. बता दें किक रिवाबा शुरुआत से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी थीं. इससे पहले भी जब चुनाव की बात आई थी तो उन्होंने खुलकर वाइफ का सपोर्ट किया था और कहा था कि वह बीजेपी से ही चुनाव लड़ेंगी.
रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा और उनकी बहन नैना जडेजा भी राजनीति में हैं. नैना, जामनगर में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. ऐसी चर्चा है कि नैना ने जामनगर उत्तर सीट से ही कांग्रेस से टिकट की दावेदारी की है. वो जामनगर में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा हैं. उनकी जामनगर में काफी पकड़ भी है. उनका वहां एक होटल भी है. अगर उनको कांग्रेस ने टिकट दिया तो जामनगर उत्तर में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहां भाभी और ननद आमने सामने होंगी.
बीजेपी ने रिवाबा जडेजा को अपने विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा का टिकट काटकर टिकट दिया है. बीजेपी ने यह फैसला फीडबैक के आधार पर लिया है. क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी होने के साथ ही रिबावा की राजनीतिक सक्रियता भी उनके पक्ष में गई.
रिवाबा करणी सेना में भी रह चुकी हैं. 3 साल पहले 2019 में रिवाबा ने बीजेपी की सदस्यता ली थी, और पिछले कई महीनों से वो राजनीति में बेहद सक्रिय हैं, तभी से कयास लग रहे थे कि इस बार पार्टी रिवाबा को टिकट देगी. और गुरुवार को पहली लिस्ट के ऐलान के साथ ही रिवाबा के नाम की घोषणा हो गई. गुजरात बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उम्मीदवारों का ऐलान किया.
अब माना जा रहा है कि चोट के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी पत्नी रिवाबा के लिए चुनाव प्रचार में शामिल हो सकते हैं.