चुनावी साल में इस नेता ने थामा कांग्रेस का दामन, सीएम बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश किया …
चुनावी साल में इस नेता ने थामा कांग्रेस का दामन, सीएम बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश किया ...

रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में चुनाव होने होने हैं। चुनाव को देखते हुए प्रदेश में चुनावी हलचल बढ़ गई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष, गिरीश देवांगन की उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश किया। बता दे की वह राजनांदगांव में सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति हैं जिन्होंने अपने मद से 10 एकड़ में वृक्षारोपण का उदाहरण प्रस्तुत किया। प्लव ने कांग्रेस प्रवेश को लेकर राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और किसानहित में कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुढ़ीपार में तहसील कार्यालय और महाविद्यालय का अनुरोध किया। जनहित की उक्त मांग को मुख्यमंत्री ने उचित समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया।